Friday, January 23, 2026

चेन्नई के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, फिर कौन संभालेगा मुंबई इंडियंस की कमान?

CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2025 में पहले मुकाबले से बन कर दिया गया है जिस कारण हार्दिक पांड्या चेन्नई के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे। हार्दिक पांड्या की घर मौजूदगी में ये खिलाड़ी प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

पहला मैच नहीं खेलेंगे हार्दिक हार्दिक

आईपीएल 2024 में स्लो ओवर रेट के कारण मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगाया गया था। हार्दिक पांड्या को यह सजा आईपीएल में मुंबई की आखिरी मुकाबले में सुनाई गई थी जिस कारण वह आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से बाहर रहेंगे। मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने वाली है।

कौन बनेगा कप्तान?

हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कौन संभालेगा यह सवाल फैंस के मन में बना हुआ है क्योंकि रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया गया है? हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तान बनने के प्रबल दावेदार है क्योंकि सूर्यकुमार यादव भारतीय T20 टीम के कप्तान है जबकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तानी कर चुके हैं।

Read More-दुबई में प्रैक्टिस सेशन के बाद फैंस से मिले कोहली, ऑटोग्राफ पाकर भावुक हुआ नन्हा फैन

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img