Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया एक बार फिर से सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। वजह है—दोनों का एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर देना। जबसे यह अपडेट सामने आया है, तबसे सोशल मीडिया पर इनके रिश्ते को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई है। अफवाहों के मुताबिक, हार्दिक और जैस्मिन के बीच पिछले कुछ महीनों से खास नज़दीकियां थीं और दोनों को कई बार एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए भी देखा गया था।
हार्दिक पांड्या का हुआ ब्रेकअप!
हालांकि दोनों ने कभी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन इंटरनेट पर इनकी बढ़ती इंटरैक्शन और साथ देखे जाने की खबरों ने फैंस को शक करने पर मजबूर कर दिया था। अब इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने से ये अटकलें तेज हो गई हैं कि शायद दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। कुछ यूज़र्स का मानना है कि यह महज़ एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है, जबकि कई फैंस इस ‘डिजिटल डिस्टेंस’ को ब्रेकअप का संकेत मान रहे हैं।
सोशल मीडिया बना रिश्ता-जांच का नया मैदान
आजकल सेलेब्स के रिश्तों का हाल सोशल मीडिया ही बयां कर देता है। फॉलो-अनफॉलो, स्टोरीज, और कमेंट्स को देख कर फैंस हर मूवमेंट का मतलब निकालने लगे हैं। हार्दिक और जैस्मिन की स्थिति भी कुछ ऐसी ही बन गई है। जहां हार्दिक अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खुद को फिर से स्थापित करने में लगे हैं, वहीं जैस्मिन म्यूजिक करियर में लगातार इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। दोनों के बीच की यह ‘डिजिटल दूरी’ असल जिंदगी की सच्चाई है या सिर्फ एक इत्तेफाक, इसका जवाब तो वक्त ही देगा।
Read More-IND vs ENG 4th Test: बुमराह की जगह उतरेगा नया ताश का पत्ता? अंशुल कंबोज की एंट्री ने बढ़ाया सस्पेंस!