‘इंडिया जीत ना पाए…’ शुभमन गिल के कप्तान बनाए जाने पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के दौरे पर शुभमन गिल के कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है जिस पर अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह का रिएक्शन सामने आया है।

97
harbhajan singh on shubman gill

Ind vs Eng 2025: आईपीएल 2025 के बीच कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम पहली बार इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। रोहित शर्मा के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड के दौरे पर शुभमन गिल के कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है जिस पर अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह का रिएक्शन सामने आया है।

गिल को दी बधाई

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने शुभमन गिल के कप्तान बनने पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें हरभजन सिंह ने शुभमन गिल को शुभकामनाएं देते हुए कहा “सबसे पहले तो शुभमन गिल को बहुत बहुत बधाई, जो पंजाब से पहले कप्तान बने हैं देश के। उनको और उनके परिवार को बहुत बधाई, टीम इंडिया के लिए कप्तानी करना किसी के लिए भी बड़ा पल होता है। पिछले 2 महीनों में जब से आईपीएल शुरू हुई है, ये ऋषभ पंत के लिए सबसे अच्छी खबर यही आई है कि वो उपकप्तान बने हैं। क्योंकि आईपीएल उनका कुछ अच्छा नहीं रहा है।”

युवा खिलाड़ियों को लेकर दिया बयान

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड दौरे पर युवा खिलाड़ियों को शामिल करने पर बयान देते हुए कहा “साईं सुदर्शन को टीम में देखकर अच्छा लग रहा है। कई डोमेस्टिक सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अभिमन्यु और करुण नायर को टीम में जगह मिली है। जसप्रीत बुमराह को लेकर मैंने भी बोला था कि उन्हें कप्तानी मिलनी चाहिए, लेकिन सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि उन्होंने खुद ही कप्तानी करने से मना किया है।”

Read More-खत्म हुआ 8 साल का इंतजार, टीम इंडिया में वापसी पर सामने आया करुण नायर का पहला रिएक्शन