Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के मैनेजमेंट को निराश किया है। क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने चार टेस्ट मैच में से सिर्फ पहला टेस्ट मैच जीता था। टेस्ट मैच में मिली हार के बाद एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी चाहते थे लेकिन सिलेक्टर्स ने हेड कोच की इस मांग को खारिज कर दिया।
पुजारा की वापसी चाहते थे गंभीर
हाल ही में एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल करना चाहते थे और एक बार फिर से उनकी वापसी टेस्ट टीम में करना चाहते थे लेकिन भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने हेड कोच गौतम गंभीर के इस फैसले को मानने को तैयार नहीं हुए। जिस कारण चेतेश्वर पुजारा इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए।
खल रही पुजारा की कमी
टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रही है। जिस कारण भारतीय क्रिकेट टीम को सीनियर बल्लेबाज क्षेत्र पुजारा की कमी खल रही है चेतेश्वर पुजारा का रिकार्ड आस्ट्रेलिया दौरे पर बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है और चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक है। लेकिन पिछले काफी लंबे समय से चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया से बाहर चल रही है एक समय ऐसा था जब पुजारा को भारतीय टीम की दीवार माना जाता था। क्योंकि चेतेश्वर पुजारा को आउट करना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था।
Read More-टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सिडनी टेस्ट से पहले किया न्यू ईयर सेलिब्रेट, गिल और पंत ने खूब की मस्ती