भारतीय क्रिकेट टीम की हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे में 0-2 की हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार की जिम्मेदारी खुद ली। गंभीर ने साफ कहा कि किसी एक खिलाड़ी या किसी खास शॉट को दोषी ठहराना सही नहीं होगा। उनका कहना था कि हार की पूरी जिम्मेदारी सभी पर है, और इसकी शुरुआत उनसे होती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी भी हार के बाद किसी खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहराया और भविष्य में भी ऐसा नहीं करेंगे।
टीम की कमजोरी और सुधार पर जोर
गौतम गंभीर ने टीम के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए कहा कि पहली पारी में टीम ने एक समय एक विकेट पर 95 रन बनाए थे, लेकिन अंत में सात विकेट पर केवल 122 रन ही बना पाए। उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शन स्वीकार्य नहीं है। हमें टीम के रूप में और बेहतर खेल दिखाना होगा। किसी एक खिलाड़ी या किसी विशेष शॉट को दोष देना सही नहीं होगा। दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है।”
चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीतने का अनुभव
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के पिछले सफल प्रदर्शन को भी याद किया। उन्होंने कहा, “मैं वही व्यक्ति हूं जिसके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया, चैंपियंस ट्रॉफी जीती और एशिया कप में भी सफलता हासिल की। इसलिए हार एक पल की निराशा है, लेकिन टीम के सामूहिक प्रयास की ताकत हमें आगे बढ़ाएगी।”
BCCI जल्द लेगी फैसला, टीम को सुधार पर ध्यान
गंभीर ने यह भी कहा कि टीम की गलतियों से सीख लेकर आगे बेहतर तैयारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि BCCI जल्द ही आगे की रणनीति और कोचिंग स्टाफ के बारे में निर्णय लेगी। गंभीर ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे इस हार को सीख के रूप में लें और अगले मैचों में पूरी तैयारी और अनुशासन के साथ खेलें।
Read more-चिंता मत करो, मैं जल्दी ठीक होकर… ICU में भर्ती धर्मेंद्र ने फोन किसे बोली थी ये बात








