‘मैं रोता हूं जब आप…’ KKR को छोड़ते ही भावुक हुए गौतम गंभीर

भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ना होगा कोलकाता नाइट राइडर्स को अलविदा कहते हुए गौतम गंभीर भावुक हो गए हैं।

96
gautam gambhir

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर लिया गया है गौतम गंभीर t20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं श्रीलंका के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज में गौतम गंभीर अपनी कमान संभाल लेंगे। लेकिन आपको बता दे कि भारतीय टीम के हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छोड़ना होगा कोलकाता नाइट राइडर्स को अलविदा कहते हुए गौतम गंभीर भावुक हो गए हैं।

भावुक हुए गौतम गंभीर

आपको बता दें कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को अलविदा कहते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। जिसमें गौतम गंभीर ने कोलकाता को लेकर काफी लंबा चौड़ा नोट लिखा है। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा “मैं मुस्कुराता हूं जब आप मुस्कुराते हैं, मैं रोता हूं जब आप रोते हैं, मैं जीतता हूं जब आप जीतते हैं, मैं हारता हूं जब आप हारते हैं, मैं सपना देखता हूं जब आप सपना देखते हैं, मैं हासिल करता हूं जब आप हासिल करते है… मैं आप हूं कोलकाता, मैं आप में से एक हूं. मैं आपका संघर्ष जानता हूं और मैं जानता हूं कि कहां दर्द देता है… वह मुझे मशहूर होने के लिए कहते हैं, मैं उन्हें विनर बनने के लिए कहता हूं, मैं आप कोलकाता हूं, मैं आप में से एक हूं।”

कोलकाता को गंभीर ने बनाया चैंपियन

आपको बता दे कि कोलकाता नाइट राइडर्स को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में दो बार चैंपियन बनाया था। इसके बाद आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर में एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बना दिया इस दौरान गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में मेंटार की भूमिका में थे। जिस कारण आईपीएल 2024 की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स बनी है।

Read More-तलाक की खबरों के बीच बेटे का हाथ पकड़े एयरपोर्ट पर दिखी नताशा, देखें वीडियो