रोहित शर्मा की कप्तानी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज का तीखा बयान, कहा ‘ये आपके करियर का अंत है…’

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर देखा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा को बाहर करने तक की बात कह दी है।

313
rohit sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के बाद अगले सभी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी फिर से संभाल चुके हैं और वह इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अभी तक आस्ट्रेलिया द्वारा रोहित शर्मा के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है रोहित शर्मा बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण उनके कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर देखा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा को बाहर करने तक की बात कह दी है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं और एक तीखा बयान दिया है। मार्क वॉ ने रोहित शर्मा को लेकर दिए बयान में कहा “अगर मैं अभी सिलेक्टर होता, तो यह अगली पारी पर निर्भर करता, लेकिन अगर वह दूसरी पारी में रन नहीं बनाते हैं और हम सिडनी अहम टेस्ट के लिए जाते, तो मैं कहता रोहित आपकी सेवा के लिए शुक्रिया। आप महान खिलाड़ी रहे, लेकिन हम सिडनी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को ला रहे हैं और यह आपके करियर का अंत है।”

टीम इंडिया को जीतनी है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चल रही है। अगर भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 3- 1 से जीतना होगा। जिसके लिए टीम इंडिया को अगले दो मैचों में जीत की जरूरत है। टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दूसरा टेस्ट मैच हार गई थी और तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

Read More-पाकिस्तान को हराकर WTC Final में दक्षिण अफ्रीका ने मारी एंट्री, भारत या ऑस्ट्रेलिया किससे होगा सामना?