Thursday, December 25, 2025

घुटने से ऊपर था फिर भी बाढ़ पीड़ितों को बचाने पहुंची रिवाबा जडेजा, रविंद्र जडेजा बोले ‘मुझे आप पर गर्व है…’

Rivaba Jadeja Video: गुजरात के कई क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिस कारण गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। बाढ़ जैसे स्थित होने के कारण गुजरात में लोगों को बहुत ही ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात में भारी बारिश के कारण अब तक अलग-अलग जिलों में लगभग 15 लोगों ने अपनी जान गवां है। आपको बता दे कि इसी बीच भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा लोगों के मदद के लिए आगे आई है और घुटने से ऊपर पानी होने के बाद भी वह लोगों को बचाने पहुंची है।

लोगों को बचाने पहुंची जडेजा की पत्नी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जामनगर की विधानसभा सीट से विधायक हैं। इसे भेज भाजपा की विधायक रीवाबा जडेजा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। रिवाबा जडेजा ने इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा “भले ही कम प्रकृति तक नहीं पहुंच सकते, लेकिन जरूरत पड़ने पर अपने लोगों की रक्षा और मदद कर सकते हैं।” इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गलियों में काफी पानी भरा हुआ है इसके बाद भी विधायक रिवाबा जडेजा लोगों को बचाने पहुंची है इस दौरान उनके साथ बचाव दल की टीम भी देखी जा सकती है जो बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है।

जडेजा ने किया कमेंट

भारतीय जनता पार्टी की विधायक और अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा के वीडियो पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने भी अपना रिएक्शन दिया है। रविंद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा जडेजा की तारीफ करते हुए पोस्ट पर कमेंट में लिखा “आप बहुत अच्छा काम कर रही हैं। मुझे आप पर बहुत गर्व है।” हर कोई रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा की तारीफ कर रहा है। रिवाबा हमेशा ही लोगो की मदद के लिए आगे रहती हैं।

Read More-धवन के बाद 36 साल के इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, टीम में नहीं मिल रहा मौका

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img