इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा, बना दिया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 351 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है

4
eng team

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेंजबानी में चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन चल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक कई मैच खेले गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से हुआ है जहां पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में नया इतिहास बना दिया है।

इंग्लैंड ने बनाए 351 रन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 351 रनों का विशाल स्कोर बना दिया है इस दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने 165 रन की ऐतिहासिक पारी के लिए है इसके अलावा जो रूट ने भी 68 रन की पारी खेली है।

बना दिया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी के 27 साल के इतिहास में पहली बार कोई टीम 350 रन के स्कोर के पार गई है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 350+ स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था जिसने साल 2004 में 347 रन का स्कोर बनाया था।

Read More-धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से लिए 60 करोड़ रुपए? वकील ने किया सच का खुलासा