बिना प्रैक्टिस के भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरी थी इंग्लैंड टीम, हुआ बड़ा खुलासा

इसी बीच इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है जिसे सुनकर इंग्लैंड टीम के फैंस हैरान रह गए हैं।

53
ind vs eng

Ind vs Eng ODI: इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भारतीय दौरा खत्म हो चुका है और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भारत के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद अपने देश लौट चुके हैं। हालांकि भारतीय द्वारा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा है इंग्लैंड को भारत के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज में बुरी हार झेलनी पड़ी है। इसी बीच इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है जिसे सुनकर इंग्लैंड टीम के फैंस हैरान रह गए हैं।

केविन पीटरसन का बड़ा खुलासा

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुई वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। केविन पीटरसन ने बताया “मुझे खेद है, लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल चकित हूं कि पहला वनडे हारने और टी20 सीरीज हारने के बाद से इंग्लैंड ने एक भी टीम का प्रैक्टिस सेशन आयोजित नहीं किया। ऐसा कैसे हो सकता है? वाकई में कैसे? मेरा मानना है कि नागपुर के बाद जो रूट इस सीरीज में नेट करने वाले इकलौते खिलाड़ी थे। इस ग्रह पर एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो ईमानदारी से कह सके कि हारने के बाद बिना अभ्यास के वो सुधार कर लेगा।”

वनडे सीरीज में भारत ने किया क्लीन स्वीप

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंग्लैंड को T20 सीरीज में हराया था जिसके बाद भारतीय टीम का सामना रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड से हुआ जिसमें टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैच की वनडे सीरीज में तीनों मुकाबले जीते और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है।

Read More-RCB ने IPL 2025 के लिए किया कप्तान का ऐलान, कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान