इंग्लैंड के गेंदबाजों को सता रहा ऋषभ पंत का डर, बोले ‘जब तक वह क्रीज पर रहते हैं तब तक…’

भारत के लिए ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए थे। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम में ऋषभ पंत के बल्लेबाजी का खौफ है इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

18
rishabh pant

Ind vs Eng: भारतीय टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बहुत ही ज्यादा शानदार हुआ था क्योंकि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन अंत में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया l भारत के लिए ऋषभ पंत ने दो शतक लगाए थे। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम में ऋषभ पंत के बल्लेबाजी का खौफ है इंग्लिश टीम के ऑलराउंडर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है।

पंत से डरी इंग्लिश टीम

इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस बॉक्स ने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बयान देते हुए कहा “ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में आप नहीं कह सकते कि वो क्या करने वाले हैं। कभी-कभी ऐसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद रोचक काम होता है। कभी-कभी वो गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलने का काम करते हैं। वो गेम को आगे बढ़ाते रहते हैं और जब तक क्रीज पर रहते हैं तब मुकाबले में रोमांच बना रहता है।”

पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में धमाकेदार शतक लगाया था जिसमें ऋषभ पंत ने 134 रन की पारी खेली थी जिसके बाद ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 118 रन ठोक दिए। इसके बाद एक बार फिर से ऋषभ पंत से टीम इंडिया के फैंस को बड़ी उम्मीद है ऋषभ पंत इंग्लिश टीम के गेंदबाजों को खूब परेशान करते हैं।

Read More-पाकिस्तान में सरदार जी 3 का धमाका, ओपनिंग वीकेंड में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ने तोड़े कई रिकॉर्ड