Anant and Radhika Pre Wedding: भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारी बहुत ही जोर-शोर से चल रहे हैं। मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में क्रिकेट जगत से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करने जा रहे हैं। अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से लेकर राशिद खान तक जामनगर पहुंच चुके हैं। जहां से क्रिकेटर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
अनंत की प्री वेडिंग में शामिल होंगे धोनी और हार्दिक
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सूर्यकुमार यादव और कुणाल पांड्या जामनगर पहुंच चुके हैं। हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई कुणाल पांडे अभी अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं
#DJBravo #Jamnagar for #AnantAmbani and #RadhikaMerchant‘s pre-wedding festivities💥💥…!! pic.twitter.com/gAPQukyez3
— Mohammad Wahid 🇮🇳 (@wahidlucknavi) March 1, 2024
जामनगर पहुंचे राशिद खान
दुनिया के कई बड़े बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से नचाने वाले अफगानिस्तान के खतरनाक स्पिन गेंदबाज राशिद खान भी अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे।
#Suryakumar and #RashidKhan head to #Jamnagar for #AnantAmbani and #RadhikaMerchant‘s pre-wedding festivities💥💥…!! pic.twitter.com/yjLHg1YRWh
— Mohammad Wahid 🇮🇳 (@wahidlucknavi) March 1, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से क्रिकेट खेल चुके वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो भी भारत आ चुके हैं और वह अनंत अंबानी की शादी में हिस्सा लेंगे।
Read More-स्कूल में बच्चों से मिलने पहुंचे Akshay Kumar, गर्ल्स हॉस्टल के लिए दान किए 1 करोड रुपए