Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया। लेकिन जीत के जश्न के ठीक बाद ट्रॉफी को लेकर ऐसा हंगामा हुआ जिसने पूरी क्रिकेट बिरादरी को हैरान कर दिया। भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा—ट्रॉफी मोहसिन नकवी लेकर बाहर चले गए।
सूर्या का हैरान करने वाला बयान
मैच के बाद मीडिया से बातचीत में सूर्या ने साफ कहा, “हम दरवाजे बंद करके ड्रेसिंग रूम में नहीं बैठे थे। हम सब वहीं खड़े थे। किसी को इंतजार नहीं कराया। लेकिन मैंने देखा कि वो ट्रॉफी लेकर चले गए। मुझे नहीं पता लोग क्यों वीडियो बना रहे थे, लेकिन हम तो मौजूद थे। हम अंदर नहीं गए थे।” उनके इस बयान ने फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है। आखिर इतनी बड़ी टूर्नामेंट ट्रॉफी अचानक क्यों हटाई गई?
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
सूर्या की बात के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एसीसी का एक कर्मचारी ट्रॉफी बॉक्स उठाकर बाहर ले जाता दिख रहा है। वीडियो देखकर फैंस भड़क उठे। कई लोगों ने सवाल किया कि कहीं ये सब जानबूझकर तो नहीं किया गया? वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि यह भारतीय टीम की खुशी में खलल डालने की कोशिश थी।
Look how they are running away with the Asia Cup trophy on Mohsin Naqvi’s instructions.🤡😭
Trophy chor 🤡 pic.twitter.com/heAVC2vkhQ
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) September 29, 2025
नकवी की चुप्पी और गहराता रहस्य
एसीसी प्रमुख मोहसिन नकवी अब तक इस मामले में खामोश हैं। उनकी चुप्पी ने ही रहस्य और गहरा कर दिया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यदि सब कुछ सामान्य था तो नकवी को सामने आकर सफाई देनी चाहिए थी। लेकिन जब तक कोई बयान नहीं आता, तब तक फैंस के सवाल और शक बढ़ते ही रहेंगे।
एसीसी की साख पर उठ रहे सवाल
यह पहली बार नहीं है जब एसीसी विवादों में आया हो। पहले भी परिषद पर पक्षपात और बदइंतजामी के आरोप लगे हैं। अब ट्रॉफी प्रकरण ने उसकी साख पर और गहरा असर डाल दिया है। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि आईसीसी को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए, वरना भविष्य में खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही एसीसी पर भरोसा खो बैठेंगे।
READ MORE-आगरा के गेस्ट हाउस में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने अंदर कदम रखा तो खुला चौंकाने वाला रहस्य