Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में वहीं कुछ टीम में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है तो कुछ टीम का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा शर्मनाक रहा है। आईपीएल 2025 में सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज हो गया है पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लगातार दूसरी बार चेन्नई के फैंस का चैंपियन बनने का सपना टूट गया है।
प्ले ऑफ से बाहर हुई चेन्नई
आईपीएल 2024 के टूर्नामेंट में भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जिस कारण टीम प्ले ऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। इसके बाद एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स में आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन किया है और इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में प्ले ऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। पंजाब के खिलाफ चार विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई के फैंस का दिल टूट गया है।
जीते हैं सिर्फ 2 मैच
आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड कर रहे थे। लेकिन बीच सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद चेन्नई की कप्तानी फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आ गई और वह पूरे सीजन से बाहर हो गए। आईपीएल 2025 में चेन्नई ने 10 मैच खेले हैं जिसमें से चेन्नई को सिर्फ दो मैच में जीत मिली है और चेन्नई सुपर किंग्स आठ मैच में हार गई है। इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दसवीं नंबर पर है।