Sunday, January 25, 2026

बीच में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटे कोच गौतम गंभीर, क्या है वजह

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में खेल रही है। गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के हेड कोच बने हुए हैं और टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन भी किया है। लेकिन इसी बीच अचानक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर वापस भारत लौट आए हैं गौतम गंभीर को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

इंडिया वापस लौटे गौतम गंभीर

हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर एक बहुत बड़ी जानकारी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस आ गए हैं। गौतम गंभीर ने इंडिया आने के लिए बीसीसीआई को निजीकरण का हवाला दिया है।इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ने दी है। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा “गंभीर ने हमें बताया है कि वह व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं
बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ वापस जुड़ेंगे।”

दूसरे टेस्ट में करेंगी वापसी

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ फिर से जुड़ जाएंगे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया जीत के बाद सीरीज में आगे चल रही है और दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हुई है जिस कारण आप जसप्रीत बुमराह की जगह पर रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

Read More-आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीददार, लोगों ने किया ट्रोल, छलका पृथ्वी शॉ का दर्द

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img