एक युग का अंत: चेतेश्वर पुजारा ने अचानक लिया क्रिकेट से संन्यास!

भारतीय टेस्ट क्रिकेट की 'दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर फैंस को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर लिखी एक भावुक पोस्ट से उन्होंने अपने फैसले की जानकारी दी।

135
cheteshwar pujara

भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने आज रविवार, 24 अगस्त को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। पुजारा ने एक इमोशनल पोस्ट के ज़रिए अपने इस निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यह सफर बेहद यादगार रहा और वह हर उस पल के लिए आभारी हैं, जब उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया। पुजारा का करियर टेस्ट क्रिकेट में विशेष रूप से चमका, जहां उन्होंने कई बार टीम को संकट से उबारा।

टेस्ट क्रिकेट की ‘दीवार’ ने छोड़ी गहरी छाप

चेतेश्वर पुजारा को खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी दमदार तकनीक और संयम के लिए जाना जाता था। उन्हें राहुल द्रविड़ के बाद भारत की नई ‘दीवार’ कहा गया। 103 टेस्ट मैचों में उन्होंने 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मुश्किल परिस्थितियों में उनकी पारियों ने भारतीय क्रिकेट को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई। पुजारा का यह फैसला उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन उन्होंने इसे गरिमा और शालीनता से स्वीकार किया है।

भावुक विदाई संदेश में जताया आभार

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए पुजारा ने बीसीसीआई, अपने कोचों, परिवार, साथियों और फैंस का आभार जताया। उन्होंने लिखा कि क्रिकेट उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है और अब वह इस खेल को एक नए रूप में देखना चाहते हैं — शायद मेंटर, कोच या कमेंटेटर के तौर पर। उनकी यह विदाई भावुक तो है, लेकिन साथ ही प्रेरणादायक भी, क्योंकि उन्होंने क्रिकेट को पूरी निष्ठा और सम्मान के साथ जिया।

Read more-मैदान या मंडप? क्रिकेट शेड्यूल ने रोक दी रिंकू-प्रिया की शादी की प्लानिंग