Thursday, January 22, 2026

भारत में शिफ्ट होगी चैंपियंस ट्रॉफी! छीन सकती है पाकिस्तान से मेजबानी?

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट अगले साल 2025 में रखा है आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है लेकिन भारत के खेलने को लेकर विवाद बना हुआ है क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान जाने को राजी नहीं है। जिस कारण पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मुश्किलें खड़ी हो रही है। इसी बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी जा सकती है और भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर्नामेंट हो सकता है।

पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी!

अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के लिए अपना नाम वापस लेता है या मेजबानी करने से मना कर देता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान से बाहर करना पड़ेगा। पाकिस्तान की जगह पर साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के विकल्प में देखा जा रहा था। लेकिन SA20 लीग साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाली है। जिसका समापन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से कुछ महीने पहले होगा जिस कारण साउथ अफ्रीका में पिच रिपेयर नहीं हो पाएंगे। इसी वजह से साउथ अफ्रीका का विकल्प खत्म हो चुका है।

भारत में हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी!

हालांकि अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लेता है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भारत को दे सकती है। सोशल मीडिया पर सामने आई ताजा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच शिफ्ट किया जा सकते हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और ना ही आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी किया है।

Read More-पर्थ टेस्ट से पहले ही टीम इंडिया की बढ़ने लगी मुश्किलें, केएल राहुल के कोहनी में लगी चोट

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img