Wiaan Mulder: जिंबॉब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की दो मैच की टेस्ट सीरीज चल रही है जिंबॉब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल रही है। जिंबॉब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की कप्तानी वियान मुल्डर कर रहे हैं जिन्होंने दूसरे टेस्ट मुकाबले में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है इसके बाद ब्रायन लारा का रिकॉर्ड टूटने से बच गया।
वियान मुल्डर ने खेली 367 रन की पारी
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान वियान मुल्डर ने जिंबॉब्वे के खिलाफ मुकाबले में वियान मुल्डर लगाया है। वियान मुल्डर ने जिंबॉब्वे के खिलाफ मैच में 334 गेंद में 367 रन की नाबाद पारी खेली है। इस पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान वियान मुल्डर ने 4 छक्के और 49 चौके लगाए हैं। जब वियान मुल्डर 367 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे उसके बाद लंच हो गया लेकिन लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम बल्लेबाजी के लिए नहीं आई। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने 626 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐄𝐑 🤩
Wiaan Mulder enters the history books with a stunning 367* against Zimbabwe 👏#ZIMvSA | ✍️: https://t.co/EvFis53jyH pic.twitter.com/uSpsmGXlFO
— ICC (@ICC) July 7, 2025
जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
वियान मुल्डर दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वियान मुल्डर वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के 400 रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब थे और उन्हें सिर्फ 33 रन की जरूरत थी। लेकिन कप्तान वियान मुल्डर ने खुद पारी घोषित कर दी और जानबूझकर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा। अगर वह चाहते तो थोड़ी देर और बल्लेबाजी करने के बाद पारी घोषित कर सकते थे।
Read More-कैंसर से जूझ रही आकाशदीप की बहन, 10 विकेट लेने के बाद इमोशनल होते हुए किया बड़ा खुलासा