Saturday, January 24, 2026

टीम इंडिया की हार पर आया कप्तान शुभमन गिल का रिएक्शन, इसे बताया गुनहगार

Shubhman Gill: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले लिया था जिस कारण रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई को टीम इंडिया के नए कप्तान का चयन करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल को नियमित कप्तान घोषित किया था। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा होने वाली है जहां पर शुभमन गिल पहले ही परीक्षा में फेल हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल का पहला रिएक्शन सामने आया है।

टीम इंडिया की हार पर क्या बोले गिल?

पहले टेस्ट मैच में मिली हार को लेकर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने कहा “यह शानदार टेस्ट मैच था। हमारे पास मौके थे लेकिन हमने कैच छोड़े और निचले क्रम से भी रन नहीं बने, लेकिन टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर अच्छा प्रयास था। कल हम 430 के करीब रन बनाकर पारी घोषित करने की सोच रहे थे लेकिन निचले क्रम पर रन नहीं बनने से मुश्किल हो गई। हमने निचले क्रम के योगदान पर बात की लेकिन यह इतनी जल्दी (विकेटों का गिरना) हो गया। हमें आने वाले मैचों में इसमें सुधार करना होगा।”

निचले क्रम पर टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी

पहली पारी में भी भारतीय टीम के मध्य क्रम और ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था जिस कारण भारत का पांचवा विकेट पहली पारी में 447 रन के स्कोर पर गिरा था। 471 रन पर टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। वही हाल दूसरी पारी में हुआ जहां पर टीम इंडिया का पांचवा विकेट 333 रन के स्कोर पर गिरा था। फिर 364 रन पर सभी बल्लेबाज आउट हो गए वह भारतीय फील्डर्स ने कई कैच छोड़े जिस कारण इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में जीत मिली है।

Read More-पहले ही परीक्षा में फेल हुए कप्तान शुभमन गिल, नहीं काम आई पांच सेंचुरी, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में हराया

Hot this week

ODI अलविदा कहेंगे रविंद्र जडेजा? रिटायरमेंट को लेकर खुद दिया बड़ा ये संकेत

टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे समय...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img