‘ट्रिपल सेंचुरी मिस कर दी…’ 269 रन की पारी खेलने के बाद पेरेंट्स के मैसेज देखकर इमोशनल हुए कप्तान शुभमन गिल

शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया की होश उड़ा दिए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की पारी ठोक दी है। शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद उनके पेरेंट्स खुश हो गए हैं।

53
Shubman gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड द्वारा बहुत ही यादगार रहा है और इस दौरे पर शुभमन गिल ने बहुत ही धमाकेदार शुरुआत की है जहां पर शुभमन गिल ने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था। इसके बाद शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया की होश उड़ा दिए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की पारी ठोक दी है। शुभमन गिल के दोहरे शतक के बाद उनके पेरेंट्स खुश हो गए हैं।

गिल के दोहरे शतक पर खुश हुए माता-पिता

शुभमन गिल के 269 रनों की पारी के बाद हर तरफ उनकी सराहना हो रही है। शुभमन गिल के पिता ने बेटे के इंग्लैंड में दोहरे शतक पर मैसेज देते हुए कहा “शुभमन बेटा बहुत अच्छा खेला आपने, आज तेरी बैटिंग देखकर बहुत मजा आया। जब तू छोटा था, अंडर 16 से लेकर अंडर 19 तक तो जैसा खेलता था वैसा ही लगा आज देखकर और बहुत ही गर्व महसूर हुआ।” इसके बाद बेटे को लेकर शुभमन गिल की मां ने कहा “बेटा बहुत ही अच्छा लगा बेटा तेरी बैटिंग देखकर। ऐसे ही आगे बढ़ते रहो, आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।”

इमोशनल हुए कप्तान गिल

माता-पिता के मैसेज को बताते हुए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल इमोशनल हो गए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने कहा “मैसेज मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैंने क्रिकेट अपने पिता के लिए खेलता हूं। जब क्रिकेट की बात हो तो वो और मेरा बेस्ट फ्रेंड ही हैं, जिन 2 लोगों की बात मैं सुनता हूं। लेकिन हां, उन्होंने मुझे ये भी कहा कि तुम्हे अपनी ट्रिपल सेंचुरी मिस कर दी।” शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली वह अपने टेस्ट करियर में तिहरे शतक से सिर्फ 31 रन दूर थे। लेकिन शुभमन गिल अपना तिहरा शतक नहीं पूरा कर पाए।

Read More-Ind vs Eng: बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाजों का तूफान, एजबेस्टन में तोड़ दिया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड