पहले ही परीक्षा में फेल हुए कप्तान शुभमन गिल, नहीं काम आई पांच सेंचुरी, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में हराया

अंत में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की है और शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

42
ind vs eng test

Ind vs Eng Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच कल 24 जून को खत्म हो चुका है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा था लेकिन अंत में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की है और शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

पहले टेस्ट मैच में हारी टीम इंडिया

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में 371 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच की आखिरी दिन आसानी से 5 विकेट के नुकसान पर 373 बना दिए इसी के साथ इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने दूसरी पारी में 149 रन बनाए हैं। जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी पहले टेस्ट मैच में मिला है।

टीम इंडिया के पांच शतक हुई बेकार

आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ऊपरी क्रम और मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था क्योंकि भारत की तरफ से पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन शतक लगे थे जिसके बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। इसके बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और टीम इंडिया के पांच शतक बेकार गए। यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का पहला टेस्ट मैच था जिसके बाद शुभमन गिल पहले ही परीक्षा में फेल हो गए हैं।

Read More-इंग्लैंड में केएल राहुल का दमदार शतक, पत्नी अथिया शेट्टी ने पति पर यूं लुटाया प्यार