Monday, December 22, 2025

वर्ल्ड कप फाइनल की हार को अभी भी नहीं भूला पाए कप्तान Rohit Sharma, फिर छलका दर्द

Rohit Sharma: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कमाई रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। पिछले साल वनडे विश्व कप 2023 का टूर्नामेंट भारत में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार देखनी पड़ी थी। T20 विश्व कप 2024 के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे विश्व कप 2023 में मिली हार पर बड़ा बयान दिया है।

वर्ल्ड कप की हार पर क्या बोले रोहित?

इस समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा T20 विश्व कप के लिए न्यूयॉर्क में मौजूद है। T20 विश्व कप 2024 के दौरान रोहित शर्मा से इंटरव्यू में वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार को लेकर सवाल किया। जिस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा “जब मैं वर्ल्ड कप फाइनल के बाद अगले दिन उठा, तो मुझे नहीं पता था कि पिछली रात क्या हुआ। मैं अपनी पत्नी के साथ बात कर रहा था और बोला पिछली रात जो भी हुआ वो बुरा सपना था? मुझे लगता है फाइनल अगले दिन है। मुझे यह एहसास करने में 2-3 दिन लग गए थे कि हम हार गए। अगले मौके के लिए अगले 4 साल।”

फाइनल में हारी थी टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2023 में लगातार 10 मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी। लगातार 10 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम का सामना विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी जिसके बाद करोड़ भारतीय फैंस का दिल टूट गया था।

Read More-कोहली को बोलिंग दो… कप्तान रोहित शर्मा से विराट के फैंस की स्पेशल डिमांड

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img