Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का सफर शानदार रहा है क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2023 के वर्ल्ड कप में लगातार सभी मैच जीते थे लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार देखनी पड़ी थी जिसके बाद भारत ने t20 विश्व कप 2024 के टूर्नामेंट में सभी मैच जीतते हुए ट्रॉफी उठाई थी। है भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में अपना विजय रथ जारी रखा और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना कोई मैच हारे फाइनल मुकाबला जीत गई जिस पर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बयान देते हुए कहा “देखिए इस टीम ने 3 बड़े टूर्नामेंटों में क्या हासिल किया है। हम अपराजित रहे, सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल हारे। कल्पना कीजिए कि अगर 2023 का ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल भी जीत जाते तो 3 आईसीसी टूर्नामेंटों में अपराजित रहना पागलपन है। 24 मैचों में 23 जीत अनसुना सा है। यह बाहर से बहुत अच्छा लगता है लेकिन टीम बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरी है।”
T20 में संन्यास पर तोड़ी चुप्पी
उन्होंने आगे संन्यास पर बात करते हुए कहा “ये (IPL 2024) टीम का खराब सीजन था और मुझे लगता है कि हमने बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था और आईपीएल के बाद आगे देखने के लिए बहुत सारी चीजें थीं।मुझे पता था कि वर्ल्ड कप आने वाला है और मुझे अपना ध्यान उसपर केन्द्रित करना था, क्योंकि मैं जानता था कि यह मेरा अंतिम टी-20 वर्ल्ड कप होगा। इसलिए मैं वास्तव में इसे यादगार बनाना चाहता था।”
Read More-चेन्नई की हार के बाद धोनी के खेलने पर बवाल, माही के 9वें नंबर उतरने पर भड़के कई दिग्गज