Friday, November 14, 2025

बैजबॉल की शुरुआत करने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने आज के ही दिन बनाया था ऐसा विश्व रिकॉर्ड, जिसे नहीं तोड़ पाया है कोई भी बल्लेबाज

Brendon McCullum: ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बैज बॉल का निर्माता कहा जाता है। क्योंकि ब्रेंडन मैकुलम ने संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड टीम में कोच के पद पर तैनात हो गए इसके बाद बेन स्टोक्स को इंग्लैंड टेस्ट टीम का कप्तान बना दिया गया। फिर बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम ने इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट को ही बदल दिया और उन्होंने बैजबॉल की शुरुआत की जिसमें बल्लेबाज टेस्ट में बहुत ही धुआंधार बैटिंग करते हैं। लेकिन आज के ही दिन अपने आखिरी टेस्ट मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया था जिसे आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

ब्रेंडन मैकुलम ने बनाया था विश्व रिकॉर्ड

20 फरवरी साल 2016 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। अपने आखिरी टेस्ट मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने सिर्फ 54 गेंद में ही शतक जड़ दिया था। 54 गेंद में शतक लगाकर ब्रैंडन मैकुलम ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया और वह टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके साथ उन्होंने 56 गेंद पर शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के सर विव रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था। लेकिन अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का सबसे तेज टेस्ट में शतक लगाने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।

भारत में नहीं काम आया बैजबॉल

ब्रैंडन मैकुलम के बैजबॉल की स्टाइल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कई बड़े देशों को टेस्ट सीरीज में हराया है लेकिन भारत में चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बैजबॉल नीति काम नहीं आ रही है। क्योंकि स्पिन फ्रेंडली पिच पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है जिस कारण भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में से दो मैच को जीत लिया है बल्कि एक मैच इंग्लैंड के भी हाथ लगा है

Read More-Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में बढ़ेगी भारत की मजबूती, ये स्टार बल्लेबाज करने जा रहा वापसी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img