भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर हो रही है। बीसीसीआई शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे स्क्वाड का ऐलान कर सकती है और इसी के साथ यह साफ हो जाएगा कि अय्यर की वापसी होगी या नहीं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान शानदार बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर आखिरी मुकाबले में फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे। अब फैंस को उम्मीद है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से वह फिर से टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे, लेकिन अंतिम फैसला उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
कैसी थी चोट और क्यों बढ़ गई थी चिंता
श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। कैच पकड़ने के प्रयास में वह असंतुलित होकर गिरे, जिसके बाद उन्हें अंदरूनी चोट लगी। शुरुआत में यह चोट सामान्य लग रही थी, लेकिन स्कैन कराने पर इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला। स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी वजह से वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे और उन्हें बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब के लिए भेजा गया। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के लिए यह चिंता का विषय था, क्योंकि अय्यर न सिर्फ मध्यक्रम के अहम बल्लेबाज हैं, बल्कि वनडे टीम के उपकप्तान भी हैं। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को संतुलन बनाने में मुश्किलें आईं।
फिटनेस पर आया पॉजिटिव अपडेट, बढ़ी वापसी की उम्मीद
अब श्रेयस अय्यर को लेकर जो खबर सामने आई है, उसने फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों को राहत दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना पहला मैच सिमुलेशन सेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह सेशन उनकी फिटनेस जांच का अहम हिस्सा था, जिसमें बल्लेबाजी, फील्डिंग और मूवमेंट पर खास ध्यान दिया गया। अय्यर 5 जनवरी को एक और सिमुलेशन सेशन पूरा करेंगे। अगर वह इसे भी पास कर लेते हैं, तो मेडिकल टीम उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की मंजूरी दे सकती है। ऐसे में अगर 3 जनवरी को स्क्वाड का ऐलान होता है, तो उनका नाम टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, बीसीसीआई यह साफ कर सकती है कि उनके खेलने पर अंतिम फैसला मेडिकल क्लीयरेंस के बाद ही होगा।
करियर, कप्तानी और पंजाब किंग्स के लिए भी अहम खबर
श्रेयस अय्यर के करियर पर नजर डालें तो वह भारत के भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक 14 टेस्ट, 73 वनडे और 51 टी20 मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट में उनके नाम 811 रन, वनडे में 2917 रन और टी20 में 1104 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में वह 5 शतक और टेस्ट में 1 शतक लगा चुके हैं। आईपीएल 2026 में वह पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया था। ऐसे में उनकी फिटनेस से जुड़ा यह अपडेट पंजाब किंग्स के लिए भी अच्छी खबर माना जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे 11 जनवरी, दूसरा 14 जनवरी और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। अगर अय्यर समय पर फिट होकर लौटते हैं, तो यह टीम इंडिया के लिए बड़ा बोनस साबित हो सकता है।
Read moore-लंदन की ट्रेन में गूंजा ‘समोसा… समोसा!’ विदेशी यात्रियों ने चखा बिहारी स्वाद, वीडियो ने मचाया तहलका






