Friday, December 5, 2025

पूर्व पाक क्रिकेटर का बड़ा दावा, इसे बताया भारत का परमानेंट फिक्सर, रेफरी पर उठे गंभीर सवाल!

Ind vs Pak: एशिया कप 2025 का रोमांच जैसे-जैसे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे विवादों की आंधी भी थमने का नाम नहीं ले रही। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय के बाहर पूर्व कप्तान रमीज राजा ने मैच रेफरी एंडी पॉयक्रॉफ्ट को भारत का “परमानेंट फिक्सर” बताते हुए क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। रमीज का दावा है कि पॉयक्रॉफ्ट भारत के लगभग हर बड़े मैच में रेफरी रहते हैं, और यह निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

रमीज राजा का सीधा हमला

रमीज ने कहा कि जब भी भारत का मैच होता है, पॉयक्रॉफ्ट को ही क्यों नियुक्त किया जाता है? उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 90 से ज्यादा बार पॉयक्रॉफ्ट भारत के मैचों में रेफरी रहे हैं। यह एकतरफा रवैया एशिया कप जैसे न्यूट्रल टूर्नामेंट के लिए सही नहीं है। पाकिस्तान बोर्ड का मानना है कि हाथ न मिलाने के विवाद के बाद रेफरी को बदला जाना चाहिए था, लेकिन आईसीसी ने यह मांग ठुकरा दी।

सूर्यकुमार यादव पर भी बयान

सिर्फ रेफरी ही नहीं, रमीज ने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार इस विवाद पर चुप रहकर भारत की तरफदारी कर रहे हैं। रमीज के इस बयान ने भारत-पाकिस्तान मैचों के बीच नई तनातनी को हवा दे दी है। अब देखना होगा कि आईसीसी इस मामले पर क्या रुख अपनाता है, क्योंकि क्रिकेट का मैदान अब खेल से ज्यादा बयानबाज़ी से गर्म हो गया है।

Read more-कौन है वो अभिनेता जो पर्दे पर बना योगी आदित्यनाथ? जाने कैसे की तैयारी

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img