Thursday, November 20, 2025

BCCI सचिव को बनाया गया ICC का नया चेयरमैन, इस दिन से संभालेंगे कमान

ICC New Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर जय शाह पिछले काफी लंबे समय से तैनात हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन नियुक्त कर लिया गया है। इसलिए काफी लंबे समय से लगातार खबरें आ रही थी कि जय शाह को नया आईसीसी चेयरमैन बनाया जा सकता है। इसके बाद आईसीसी की तरफ से नए चेयरमैन को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह अब आइसीसी चेयरमैन बन गए हैं।

नए चेयरमैन बने जय शाह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन जय शाह को आईसीसी ने नया सचिव नियुक्त कर लिया है अब आईसीसी के सचिव की कमान जय संभालते हुए नजर आएंगे। अभी तक न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले के लिए आईसीसी के अध्यक्ष के पद पर तैनात हैं। लेकिन 30 नवंबर को न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल खत्म हो जाएगा इसके बाद जय शाह आईसीसी के चेयरमैन के पद की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। क्योंकि ग्रेग बार्कले लगातार दो बार आईसीसी के चेयरमैन बने थे।

2019 में बने थे बीसीसीआई सचिव

जय शाह को साल 2019 में पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया था सौरभ गांगुली के बाद जय शाह ने साल 2019 से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद फिर से साल 2022 में जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का सचिव बना दिया गया और वह लगातार दो बार बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके हैं।

Read More-मैदान पर अकड़ दिखाने वाले शाकिब अल हसन की ICC ने लगाई क्लास, सुना दी ये सजा

Hot this week

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों का सफाया: हिडमा के बाद सात और ढेर, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के मारेडुमिल्ली क्षेत्र...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img