Wednesday, December 3, 2025

साथी खिलाड़ी की शादी पार्टी को इंजॉय करते दिखे बाबर आजम, सरफराज खान ने भी यूं लिए मजे

Imam Ul Haq Wedding: वनडे विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उथल-पुथल मची हुई है। वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ बडा एक्शन लिया है। जिस कारण पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इस्तीफा दे दिया है। इसी बीच पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी शादी पार्टी को इंजॉय कर रहे हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लिए पार्टी में मजे

इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज इमाम उल हक के निकाह का है। इमाम उल हक के निकाह में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ शादाब खान भी पहुंचे हैं। इस दौरान शादाब खान और बाबर आजम साथी खिलाड़ी इमाम उल हक के निकाह में कव्वाली नाइट का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कप्तानी से इस्तीफा दे चुके बाबर आजम

आपको बता दे कि वनडे विश्व कप 2023 में बाबर आजम के कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बहुत ही घटिया प्रदर्शन किया है। जिस कारण पाकिस्तान टीम वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने कप्तानी के पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान टीम की कमान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दे दी गई है।

Read More-चैंपियन बनने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उड़ाया भारतीय खिलाड़ियों का मजाक, कप्तान पैट कमिंस ने भी किया ये कमेंट

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img