Babar Azam: काफी लंबे समय बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई हुई थी। पाकिस्तान टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में भारत में वनडे विश्व कप 2023 का टूर्नामेंट खेला है। लेकिन बाबर आजम अपने कप्तानी में पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बना पाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अचानक बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया है।
बाबर आजम ने छोड़ी पाकिस्तान की कप्तानी
आपको बता दे कि बाबर आजम का नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में आता है। बाबर आजम का काफी लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी कर रहे थे। वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दे दिया है। बाबर आजम ने अचानक सभी फॉर्मेट से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से इस्तीफा दे दिया है और कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
ICYMI, Babar Azam has stepped down as Pakistan captain across all formats.
New captains and details 👇https://t.co/O01l0K5k0m
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 16, 2023
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी को जानकारी दी है कि वह अब आगे पाकिस्तान टीम के कप्तानी नहीं करेंगे। बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा “आज, मैं सभी प्रारूपों में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में पद छोड़ रहा हूं। यह एक कठिन फैसला है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैं तीनों प्रारूप में एक खिलाड़ी के रूप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा। मैं अपने अनुभव और समर्पण से नए कप्तान और टीम का समर्थन करने के लिए मौजूद रहूंगा। मुझे कप्तानी देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हार्दिक धन्यवाद देना चाहता हूं।”
Read More-सेमीफाइनल में किंग कोहली ने जड़ा 50वां वनडे शतक, एक ही मैच में तोड़ डाले सचिन के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड