Friday, December 26, 2025

बाबर आजम ने फिर पाकिस्तान की कप्तानी से दिया इस्तीफा, अब बल्लेबाजी पर देंगे ध्यान

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हमेशा ही इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है और ज्यादातर पाकिस्तान खिलाड़ी अपनी हरकतों के कारण ट्रोल हो जाते हैं। वनडे विश्व कप 2023 के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के कप्तानी छोड़ दी थी। लेकिन फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर से बाबर आजम को पाकिस्तान का कप्तान बना दिया था लेकिन एक बार फिर से बाबर आजम ने पाकिस्तान के कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जिसकी वजह भी बाबर आजम ने बताई है।

बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है और उन्होंने पाकिस्तान के कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है। बाबर आजम में सोशल मीडिया पर कप्तानी छोड़ने की जानकारी देते हुए लिखा “इस टीम की कप्तानी करना गर्व की बात रही, लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं इस पद को छोड़ दूं और खेलने की भूमिका पर ध्यान लगाऊं। कप्तानी एक रिवॉर्डिंग एक्सपीरियंस रहा, लेकिन यह अहम वर्कलोड को जोड़ती है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूं, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ वक्त गुजराना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है।”

खराब फार्म से जूझ रहे बाबर

बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक है लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार बाबर आजम का प्रदर्शन खराब चल रहा है और वह बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं बन पा रहे हैं। जिस कारण बाबर आजम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। बल्लेबाजी पर फोकस करने के कारण बाबर आजम ने पाकिस्तान के कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है जबकि उन्हें दोबारा पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद हर कोई हैरान रह गया है।

Read More-संन्यास ले रहे शाकिब अल हसन को कोहली ने दिया बड़ा गिफ्ट, भेंट किया अपना बल्ला

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img