14 साल के वैभव सूर्यवंशी की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, दे दिया बड़ा बयान

वैभव सूर्यवंशी को पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से कंपेयर करने लगे हैं जिस पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ ने बड़ा बयान किया है।

112
IPL 2025

Vaibhav Suryavanshi: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है सचिन तेंदुलकर ने अपनी क्रिकेट करियर के दौरान कोई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। आपको बता दे कि 14 साल के भारतीय युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के दौरान काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इसके बाद कुछ लोग वैभव सूर्यवंशी को पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से कंपेयर करने लगे हैं जिस पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ ने बड़ा बयान किया है।

वैभव सूर्यवंशी पर क्या बोले स्टीव वॉ?

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर कहा “मेरे अनुसार आप किसी भी क्रिकेटर की तुलना सचिन तेंदुलकर से नहीं कर सकते। एक 18 वर्षीय प्लेयर ऑस्ट्रेलिया में जाकर पर्थ में शतक जड़ रहा है। पर्थ को दुनिया की सबसे कठिन और अनोखी पिच कहा जाता है, यहां ज्यादातर प्लेयर्स खेलने के लिए संघर्ष करते हैं। पर्थ में सेंचुरी जड़ना आसान नहीं है, ये हैरान करने वाली बात है। सचिन तेंदुलकर जैसे प्लेयर आपको बहुत कम देखने को मिलते हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि 14 साल का प्लेयर आईपीएल में सेंचुरी मारेगा। ये सोच से परे था। मैं 14 साल की उम्र में खुद को रखूं तो सफल होने के बारे में सोच भी नहीं सकता।”

35 गेंद में लगाया था शतक

वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है। 14 साल की युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2025 में 35 गेंद में शतक लगाया था और वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं इसी के साथ सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में एक दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

Read More-फैन ने रविचंद्रन अश्विन से कही CSK छोड़ने की बात, फिर दिग्गज ने यूं दिया करारा जवाब