चैंपियंस ट्रॉफी में रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मुकाबला, बारिश ने रावलपिंडी में बिगाड़ा खेल

बारिश ने रावलपिंडी में फंस का मजा किरकिरा कर दिया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है।

50
AUS vs SA

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिस कारण सेमीफाइनल की रेस रोमांचक होती जा रही है सभी टीम की निगाह आज 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मुकाबले पर थी। लेकिन बारिश ने रावलपिंडी में फंस का मजा किरकिरा कर दिया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है।

रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच

रावलपिंडी में आज 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में ग्रुप बी में रखा गया था। जहां पर बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया है और रावलपिंडी में मैच शुरू होने से पहले ही बारिश हो रही थी जिस कारण ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के कप्तान मैदान पर टॉस के लिए भी नहीं जा पाए इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा लेकिन फिर मैच नहीं हो सका जिस कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला को रद्द कर दिया गया।

रोमांचक हुई इस सेमीफाइनल की रेस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपना पहला मुकाबला जीता था वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी पहले मुकाबले में शानदार जीत मिली थी जिस कारण आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत हासिल करती उस सेमीफाइनल का टिकट मिल जाता लेकिन अब सेमीफाइनल की रेस रोमांचक होती हुई नजर आ रही है अब दोनों टीम को मैच रद्द होने के बाद एक-एक पॉइंट दे दिया गया है।

Read  More-उर्वशी रौतेला ने बर्थडे पर पहनी डायमंड से बनी ड्रेस, फिर ओरी के साथ किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल