शानदार प्रदर्शन के बाद भी आशुतोष शर्मा को नहीं मिल रहा था मौका, कोच कर रहा था नाइंसाफी? हुआ चौंकाने वाला खुलासा

आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने अविश्वसनीय पारी खेली है। इसके बाद आशुतोष शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

61
Ashutosh Sharma

Ashutosh Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए आशुतोष शर्मा ने अविश्वसनीय पारी खेली है। इसके बाद आशुतोष शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

आशुतोष शर्मा के साथ हुई थी राजनीति?

आपको बता दें कि आशुतोष शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था जिसमें आशुतोष शर्मा ने बताया था कि “तभी एक नया कोच आया, जो शायद मुझे पसंद नहीं करता था। सिलेक्शन ट्रायल में भी मैंने 40 या 45 गेंदों में 90 रन बनाए थे, फिर भी मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीम में नहीं चुना गया था। उस साल मैंने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था, फिर भी चयन ना होने के कारण मैं डिप्रेशन में जाने लगा था।”

लखनऊ के खिलाफ बने मैच विनर

एक समय ऐसा था जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया था और जीत के करीब थी लेकिन आशुतोष शर्मा ने अकेले दम पर हारी हुई बाजी को पलट दिया। आशुतोष शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए 31 गेंद में 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को एक विकेट से जीत दिलाई थी।

Read More-LSG के लिए गेंदबाजी क्यों नहीं कर सकते मिचेल मार्श, जानें क्या है वजह