Axar Patel: अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। अक्षर पटेल भारतीय टीम के एक शानदार स्पिन गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं। इसी बीच भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने अपने फैंस के साथ बड़ी गुड न्यूज़ शेयर की है। क्योंकि अक्षर पटेल की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है।
पिता बने अक्षर पटेल
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद फैंस उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा “वह अभी भी पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है। लेकिन हम उसे टीम इंडिया की जर्सी के साथ आप सभी से परिचित कराने का इंतजार नहीं कर सकते। भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े प्रशंसक और हमारे दिल के टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है।”
View this post on Instagram
वर्ल्ड कप में किया था कमाल
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल t20 विश्व कप 2024 के दौरान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे। जहां पर अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए t20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन भी किया था और वह फाइनल का भी हिस्सा रहे थे फाइनल में अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी में एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी और टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में योगदान दिया था।
Read More-टीम इंडिया की ओपनिंग साझेदारी में होगा बड़ा बदलाब! छीन सकती है इस खिलाड़ी की जगह