Thursday, November 13, 2025

राजस्थान के खिलाफ जीत के बाद स्टार्क के दीवाने हुए अक्षर पटेल, कहा ‘इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी…’

RR vs DC: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच यादगार रहा है क्योंकि आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अंतिम ओवर में घातक गेंदबाजी ने राजस्थान के अरमानों पर पानी फेर दिया। जिस कारण दिल्ली ने सुपर ओवर में राजस्थान को हरा दिया है। राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की काफी मिचेल की है और मिचेल स्टार्क को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अक्षर पटेल ने की स्टार्क की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद अक्षर पटेल ने जीत का श्रेय तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दिया है उन्होंने बयान देते हुए कहा “मैं सोच रहा था कि अगर मिच (स्टार्क) अच्छा प्रदर्शन कर सके, तो हम इस मैच में जीत सकते हैं। उसने लगभग 12 यॉर्कर गेंदें फेंकी। इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया का एक महान खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि जहां तक एग्जीक्यूशन का सवाल है, उसने केवल एक गेंद ही मिस की। फील्ड बदल दी गई, लेकिन वह खेलता रहा। वह एक गेम हारना बहुत जरूरी था। इससे हमें मदद मिली।”

स्टार्क की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। मिचेल स्टार्क राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के लिए मैच विनर बने हैं क्योंकि उन्होंने अंतिम ओवर में राजस्थान के खिलाफ 9 रन का बचाव किया है। मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिया था। जिस कारण मिचेल स्टार्क को राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

Read more-Salman Khan ने दिखाई दरियादिली, नन्हे फैन को गिफ्ट की ये खास चीज, वीडियो वायरल

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img