‘ऐसे ही 10 विकेट लेते रहो…’ लॉर्ड्स टेस्ट से पहले आकाशदीप को मिला मां का आशीर्वाद

दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर उन्होंने पहली बार अपने टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेने गया कारनामा किया। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले आकाशदीप को उनकी मां का आशीर्वाद मिला है।

6
Akashdeep

Akashdeep: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद चारों तरफ आकाशदीप की गेंदबाजी की प्रशंसा हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप ने 10 विकेट लिए। जहां पर पहली पारी में आकाशदीप को चार विकेट मिले थे जिसके बाद दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर उन्होंने पहली बार अपने टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेने गया कारनामा किया। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले आकाशदीप को उनकी मां का आशीर्वाद मिला है।

आकाशदीप को मां ने दिया आशीर्वाद

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के शानदार प्रदर्शन पर उनकी मां लडुमा देवी ने कहा “आकाश ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके पति शिक्षक थे और वह आकाश को क्रिकेट खेलने के लिए मना करते थे। लेकिन आकाश सबसे छुपाकर क्रिकेट खेलता था। ऐसे ही 10 विकेट लेते रहो।”

बहन को समर्पित किए थे 10 विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट लेने के बाद तेज गेंदबाज आकाशदीप ने अपने प्रदर्शन को कैंसर से जूझ रही अपनी बहन को समर्पित किया था। इसके बाद आकाशदीप की बहन ने भाई के प्रदर्शन पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा “आकाश ने अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मुझे समर्पित की है। मुझे बहुत गर्व और खुशी हो रही है। उसने वाकई पूरे देश को गौरवान्वित किया है। वह सभी भाई-बहनों में सबसे छोटा है लेकिन तब भी वह मेरा ख्याल रखता है। जब मैं लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज करा रही थी और वह यहां था, तो वह मुझे देखने के लिए रोजाना अस्पताल आता था।”

Read More-Ind vs Eng: बल्लेबाजों को डरा रही लॉर्ड्स की पिच, जोफ्रा आर्चर या बुमराह कौन मचाएगी गदर?