Sanju Samson: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी नहीं कर रहे हैं। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीसरे जीत का अपना खाता खोला है। लेकिन अचानक संजू सैमसन चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम को छोड़कर बेंगलुरू पहुंचे हैं इसकी वजह भी सामने आई है।
बेंगलुरु क्यों पहुंचे संजू?
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है बताया गया है कि राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन अचानक जीत के बाद बेंगलुरू पहुंचे हैं। संजू सैमसन अंगूठे की चोट के कारण पिछले तीन मैच से राजस्थान रॉयल्स के लिए ना तो कप्तानी कर रहे थे और ना ही विकेट कीपिंग। संजू सैमसन बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं जहां पर संजू सैमसन का टेस्ट होगा जिसके बाद उन्हें अगले मुकाबले में राजस्थान के लिए विकेट कीपिंग और कप्तानी करने की अनुमति दी जाएगी।
रियान पराग कर रहे कप्तानी
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान है लेकिन चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन को शुरुआती मुकाबले में कप्तानी से बाहर रखा गया है जिस कारण राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पिछले तीन मुकाबले में रियान पराग करते हुए नजर आ रहे हैं। रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को शुरुआती दो मुकाबले में हार मिली थी लेकिन तीसरे मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स को पहले जीत मिली है।
Read More-श्रीलंका के इस दिग्गज क्रिकेटर को डेट कर रही मलाइका अरोड़ा? एक साथ देखने पहुंचे IPL मैच