भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले के बाद विवाद खड़ा हो गया है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को एक विवादित फैसले के तहत जीवनदान मिला, जिसने मैच की दिशा ही बदल दी। भारत की हार के बाद अब टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंपायर पॉल राइफल के उस फैसले पर नाराजगी जताई है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि वह अंपायर से इस पर मिलकर बात करेंगे।
‘जो रूट को मिला गलत जीवनदान, मैच का रुख ही बदल गया’
मैच के दौरान अश्विन की एक गेंद रूट के पैड पर जा लगी, जो डीआरएस रिप्ले में आउट लग रही थी। इसके बावजूद अंपायर पॉल राइफल ने नॉट आउट करार दिया। भारत के पास रिव्यू नहीं बचा था और रूट ने इसका फायदा उठाकर महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पर अश्विन ने कहा, “ऐसे फैसले खेल की पूरी कहानी बदल देते हैं। मैं पॉल राइफल से मिलूंगा और इस बारे में बात करूंगा क्योंकि यह सिर्फ एक गलत कॉल नहीं थी, बल्कि मैच के नतीजे पर असर डालने वाला फैसला था।”
‘ऐसी अंपायरिंग से टेस्ट क्रिकेट की साख पर असर’
अश्विन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी अंपायरिंग को लेकर बहस छिड़ गई है। क्रिकेट फैंस और कई पूर्व खिलाड़ी भी इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब डीआरएस जैसी टेक्नोलॉजी मौजूद है, तब इस तरह की गलतियां टेस्ट क्रिकेट की साख पर सवाल उठाती हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि क्या आईसीसी इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं।
Read More-देश की स्टार पहलवान का टूटा रिश्ता! सोशल मीडिया पर किया ऐसा खुलासा कि हर कोई रह गया हैरान