‘हम अपने लिए ताली बजाएंगे, जैसे हम चैंपियन है…’ पाकिस्तान के बाहर होने के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऐसे बढ़ाया टीम का हौसला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से आईसीसी के टूर्नामेंट से बाहर हो गई है जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम का हौसला बढ़ाया है।

43
Mohammed Rizwan,

Champions Trophy 2025: आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करते हुए भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। एक बार फिर से पाकिस्तान ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है। क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से आईसीसी के टूर्नामेंट से बाहर हो गई है जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम का हौसला बढ़ाया है।

रिजवान ने बढ़ाया पाकिस्तान टीम का हौसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं मोहम्मद रिजवान के कप्तानी में भी पाकिस्तान का सफर शानदार नहीं गुजरा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में बाहर हो गई है इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है जहां पर मोहम्मद रिजवान ने कहा “दोस्तों, दुख सबको है, हमें पता है। अभी हम अपने लिए तालियां बजाएंगे और ताली ऐसे बजनी चाहिए जैसे हम चैंपियन हों। सबको पता है कि हम चैंपियन है।” इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने लिए तालियां बजाते हैं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान का प्रदर्शन रहा शर्मनाक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है क्योंकि बाबर आजम के कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था जहां पर न्यूजीलैंड में पाकिस्तान को उसी के घर में बुरी तरह से हरा दिया जिसके बाद भारत की टीम से पाकिस्तान का सामना हुआ और भारतीय टीम ने दुबई में पाकिस्तान को हरा दिया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगता है जो मैच में खराब प्रदर्शन किया जिस कारण पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की रेस से नाम कट गया है।

Read More-चैंपियंस ट्रॉफी में रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका का मुकाबला, बारिश ने रावलपिंडी में बिगाड़ा खेल