केएल राहुल के बाद संजीव गोयनका के गुस्से का शिकार हुए ऋषभ पंत? पंजाब के खिलाफ हार के बाद कप्तान को लगाई फटकार

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने लखनऊ को उसी के घर में हराया है जिसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत को फटकार लगाई है।

14
lsg

PBKS vs LSG: आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं। ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं क्योंकि ऋषभ पंत को 27 करोड़ में लखनऊ ने नीलामी के दौरान खरीदा था। लेकिन ऋषभ पंत का बल्ला आईपीएल 2025 में बिल्कुल भी नहीं चल रहा है। ऋषभ पंत के कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड पर हार का सामना करना पड़ा है। जहां पर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने लखनऊ को उसी के घर में हराया है जिसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान ऋषभ पंत को फटकार लगाई है।

ऋषभ पंत को लगी फटकार

आपको बता दे कि पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें देखा जा सकता है कि संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत को हाथ उठाकर कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं इस दौरान ऋषभ पंत से नीचे करके सुन रहे हैं देखकर लग रहा है कि हार के बाद ऋषभ पंत की संजीव गोयंका फटकार लगा रहे हैं।

राहुल को भी लगाई थी फटकार

आपको बता दे कि ऋषभ पंत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे थे। लेकिन उन्होंने लखनऊ टीम को आईपीएल 2025 से पहले छोड़ दिया था। साल 2024 के आईपीएल मैच जब लखनऊ को हैदराबाद के खिलाफ शर्मनकहार का सामना करना पड़ा था उसके बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कप्तान केएल राहुल को स्टेडियम में खूब फटकार लगाई थी जिस कारण संजीव गोयंका काफी ज्यादा ट्रोल भी हुए थे।

Read More-रोहित-विराट और धोनी की लिस्ट में शामिल हुए मनीष पांडे, IPL में रच दिया इतिहास