सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया है। वीडियो में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी एक फैन की रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर ऑटोग्राफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही फैन की किस्मत पलट गई। जिस बाइक की कीमत पहले सिर्फ 3.32 लाख रुपये थी, अब उसकी वैल्यू 3 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है। इस घटना ने न सिर्फ क्रिकेट फैंस को बल्कि पूरे ऑटोमोबाइल जगत को भी हैरान कर दिया है।
वायरल वीडियो में दिखी धोनी की सादगी
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में धोनी अपने होमटाउन रांची में दिखाई दे रहे हैं, जहां एक फैन उनसे मिलने आया था। धोनी उस फैन की बाइक के टैंक पर सिग्नेचर करते हैं और मुस्कराते हुए उसे ‘टेक केयर’ कहते हैं। कुछ सेकंड का यह वीडियो लाखों लोगों ने शेयर किया है। लोग कह रहे हैं कि “धोनी के साइन की कीमत सोने से भी ज्यादा है।”
ऑनलाइन बिडिंग में 3 करोड़ तक पहुंची कीमत
धोनी के सिग्नेचर के बाद उस रॉयल एनफील्ड बाइक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नीलामी के लिए रखा गया। महज कुछ घंटों में ही बोली 1 करोड़ पार कर गई और फिर 3 करोड़ तक पहुंच गई। ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कोई आम बाइक नहीं रह गई, अब यह धोनी की सिग्नेचर कलेक्टिबल बन गई है, जिसकी कीमत समय के साथ और बढ़ेगी। कई क्रिकेट कलेक्टर इसे खरीदने की इच्छा जता चुके हैं।
फैन बोला – “धोनी ने नहीं, भगवान ने साइन किया है”
बाइक के मालिक फैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मेरे लिए यह सिर्फ बाइक नहीं, अब आशीर्वाद है। जब धोनी ने साइन किया तो ऐसा लगा जैसे किसी भगवान ने स्पर्श किया हो।” फैन ने बताया कि वह धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक है और रांची सिर्फ उनसे मिलने गया था। उसे उम्मीद नहीं थी कि उसकी बाइक एक झटके में इतनी कीमती हो जाएगी।
धोनी का ‘मैजिक टच’ फिर छा गया सोशल मीडिया पर
यह पहली बार नहीं है जब धोनी का कोई जेस्चर वायरल हुआ हो। उनकी सादगी, विनम्रता और फैंस के लिए समय निकालने की आदत ने उन्हें करोड़ों दिलों का कप्तान बना दिया है। अब यह वायरल वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि धोनी सिर्फ मैदान के ही नहीं, दिलों के भी चैंपियन हैं। फैंस इसे “एमएसडी मैजिक टच” बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर #DhoniSignatureBike ट्रेंड कर रहा है।
Read more-बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नमाज से हड़कंप: कैसे दी गई अनुमति, सवाल उठते ही राजनीति गरमाई






