रियान पराग से मिलने के लिए सुरक्षा घेरे को तोड़ मैदान में घुसा फैन, रोकना पड़ा मैच

कोलकाता और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ है जिस कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा क्योंकि रियान पराग से मिलने के लिए एक फैन अचानक मैदान में सुरक्षा घेरे को तोड़कर घुस गया।

73
riyan parag

RR vs KKR: क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट का लुफ्त तो उठा रहे हैं। कल आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और आर्यन पराग की टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है। लेकिन कोलकाता और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ है जिस कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा क्योंकि रियान पराग से मिलने के लिए एक फैन अचानक मैदान में सुरक्षा घेरे को तोड़कर घुस गया।

मैदान में घुसा फैन

गुवाहाटी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी के दौरान राजस्थान के कप्तान रियान पराग गेंदबाजी कर रहे होते हैं। तभी एक फैन अचानक सुरक्षा घेरे को तोड़कर लाइव मैच के दौरान मैदान में घुस जाता है और रियान पराग के पास आ जाता है। इसके बाद वह फैन इंडियन प्राइस के पैर छूता है और उनके गले लगाता है। फिर सुरक्षा कर्मी दौड़ कर आते हैं और उस फैन को पकड़ लेते हैं और मैदान से बाहर ले जाते हैं फिर मैच दोबारा शुरू हो जाता है।

आठ विकेट से जीता गुजरात

राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे। इस दौरान कोलकाता में आसानी से जो विकेट के नुकसान पर 153 करती है और इस मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Read More-टीम इंडिया के खिलाड़ी के फैन बने सौरभ गांगुली, तारीफ करते हुए कही ये बात