आंख पर लगे 7 टांके, फिर मैदान पर उतरकर हार्दिक ने खेली तूफानी पारी, चोट के बाद भी नहीं लिया ब्रेक

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान के खिलाफ 100 रन से जीत दर्ज की है। हार्दिक पांड्या राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चोट के बाद भी खेलने उतरे। हार्दिक पांड्या की आंख में 7 टांके लगे थे।

143
hardik

IPL 2025: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार कमबैक किया है और मुंबई इंडियंस ने अपने कम बैक से सभी को हैरान कर दिया है। कल 1 मई को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल से हुआ है। जहां पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान के खिलाफ 100 रन से जीत दर्ज की है। हार्दिक पांड्या राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में चोट के बाद भी खेलने उतरे। हार्दिक पांड्या की आंख में 7 टांके लगे थे।

चोटिल थे हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे जिस कारण हार्दिक पांड्या के आंख के ऊपर सात टांके लगाए गए थे। जब हार्दिक पांड्या मैदान पर राजस्थान के खिलाफ टॉस उछलने के लिए आए तब उनके आंख के ऊपर पट्टी बंधी थी और उन्होंने चश्मा भी पहन रखा था। तब पता चला की हार्दिक पांड्या के 7 टांके लगे हैं और महत्वपूर्ण मैच होने के कारण उन्होंने आराम नहीं लिया और मैच खेलने का फैसला किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

बल्ले और गेंद से दिखाया दम

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने चोटिल होने के बाद भी विस्फोटक पारी के लिए हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद में 48 रन बनाए और इस पारी के दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से एक छक्का और 6 चौके निकले हैं। इसके बाद जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने एक ओवर में 2 रन देकर एक विकेट भी लिया। मुंबई इंडियंस से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 100 रन से जीत दर्ज की है।

Read More-पत्नी रितिका के साथ रोहित शर्मा ने काटा केक, सेलिब्रेट किया 38वां जन्मदिन, वायरल हो रहा वीडियो