टेस्ट सीरीज के बीच अचानक 34 साल के भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास, फैसले से हैरान हुए फैंस

इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाज ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच के बीच अचानक इस गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

285
varun aaron

Cricketer Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। अभी तक टेस्ट सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले गए हैं जिस कारण पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी बराबरी पर बनी हुई है। लेकिन इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के एक तेज गेंदबाज ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। क्योंकि तीसरे टेस्ट मैच के बीच अचानक इस गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इस गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन सुर्खियों में आ गए हैं। क्योंकि वरुण आरोन ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। वरुण आरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। झारखंड की तरफ से रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ वरुण अरुण अपना आखिरी फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। वरुण आरोन ने संन्यास लेने का कारण भी बताया है और उन्होंने कहा कि साल 2008 से मैं लगातार रेड बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं। इस दौरान में कई बार इंजरी का भी शिकार हुआ हूं। मैं एक तेज गेंदबाज हूं जिस कारण मुझे अब लगता है कि मेरा शरीर रेड बॉल क्रिकेट खेलने की इजाजत नहीं देता। जिस कारण मैं संन्यास ले रहा हूं।

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

वरुण आरोन ने तेज गेंदबाज के तौर पर 68 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हैं। जिसमें वरुण आरोन ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 168 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा अगर हम वरुण आरोन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2011 में टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने इतना टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए 18 विकेट लिए हैं और 9 वनडे मैच में 11 विकेट चटकाए हैं।

READ MORE-Ind vs Eng: हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे भारतीय खिलाड़ी, हैरान कर देगी वजह