Thursday, December 4, 2025

21 साल के बल्लेबाज ने हर्षल पटेल को दिन में दिखाए तारे, एक ओवर में जड़ दिए 25 रन

DC vs PBKS: आईपीएल 2024 का दूसरा मैच दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे थे तो वही पंजाब किंग्स के कप्तानी शिखर धवन के हाथों में थी। आपको बता दे कि आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। जिसमें दिल्ली के 21 साल के बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को दिन में तारे दिखा दिए हैं क्योंकि इस बल्लेबाज ने गेंदबाज के एक ओवर में 25 रन जड़ दिए।

अभिषेक ने एक ओवर में जड़े 25 रन

आपको बता दे कि दिल्ली कैपिटल्स टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक पोरेल आईपीएल 2024 के दूसरे मैच में ही सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गए हैं। क्योंकि अभिषेक पोरेल ने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के एक ओवर में 25 रन बना डाले। जब आखिरी ओवर में लग रहा था कि पंजाब दिल्ली को बड़ा स्कोर नहीं बनने देंगे। लेकिन उस समय आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के ओवर में लगातार बड़े शॉट लगाकर 25 रन बटोर लिए। जिसका कारण दिल्ली ने 174 रनों का शानदार स्कोर बना दिया।

320 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

दिल्ली के युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल ने पंजाब के खिलाफ मैच में सिर्फ 10 गेंद खेली जिसमें उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बना। इस पारी के दौरान अभिषेक ने दो तूफानी छक्के और 4 चौके लगाए हैं। जिस कारण अभिषेक का स्ट्राइक रेट 320 रहा है।

READ MORE-फ्री में घर बैठे कब और कहां देखें RCB vs CSK का लाइव मैच? जानें फुल डीटेल्स

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img