कोहली-सचिन नहीं बल्कि इस दिग्गज को आइडल मानते हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, जानें नाम

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। आईपीएल में सबसे कम उम्र में बिकने वाली खिड़की वैभव सूर्यवंशी ने अपने रोल मॉडल को लेकर बड़ा खुलासा किया है जहां पर वैभव सूर्यवंशी ने विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श नहीं बताया है।

78
vaibhav suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: दुबई में हुए मेगा ऑक्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं। क्योंकि युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी आईपीएल की नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। वैभव सूर्यवंशी की उम्र महज 13 साल है और उन्हें आईपीएल में खरीद लिया गया है। क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड रुपए में अपने साथ शामिल किया है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। आईपीएल में सबसे कम उम्र में बिकने वाली खिड़की वैभव सूर्यवंशी ने अपने रोल मॉडल को लेकर बड़ा खुलासा किया है जहां पर वैभव सूर्यवंशी ने विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श नहीं बताया है।

कौन है वैभव सूर्यवंशी का आदर्श?

आईपीएल में सबसे कम उम्र में बिकने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह अपना रोल मॉडल किसे मानते हैं? तब वैभव सूर्यवंशी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान क्रिकेटर बाय लारा का नाम लिया है। वैभव सूर्यवंशी ने कहा “ब्रायन लारा मेरे आदर्श है।” ब्रायन लारा क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों का निजी स्कोर का रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है।

उम्र को लेकर चल रही बातें

वैभव सूर्यवंशी ने एक बार अपनी उम्र को लेकर खुलासा करते हुए बताया था कि उनकी जन्म तिथि 13 मार्च साल 2011 है। जिस कारण पर हो सूर्यवंशी सूर्यवंशी 13 साल की है लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वैभव सूर्यवंशी अपनी उम्र छुपा रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी पर उम्र को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा रहा है। जिस पर वैभव सूर्यवंशी के पिता ने नाराजगी जाहिर की थी।

Read More-भारत की जीत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, हाइब्रिड मॉडल से होगी चैंपियंस ट्रॉफी