Thursday, December 18, 2025

नेपाल टीम ने बनाया T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, बल्लेबाज ने 34 गेंद में जड़ा शतक, टूटे कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

NEP vs MNG: एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच एक ऐसा T20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है जिसे लोग शायद ही कभी भूल पाए। नेपाल और मंगोलिया के बीच खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले में कई बड़े विश्व रिकॉर्ड टूट गए हैं और नेपाल टीम ने कई बड़े विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आपको बता दे कि मंगोलिया के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नेपाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। जिस कारण नेपाल टीम ने अपने नाम विश्व क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं।

नेपाल ने बनाया टी 20 का सबसे बड़ा स्कोर

नेपाल क्रिकेट टीम ने एशियाई गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। नेपाल टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 314 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। 314 T20 इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है अभी तक के इतिहास में कभी भी 314 किसी टी 20 मैच में नहीं बने थे लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों ने इसे संभव कर दिया और T20 फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इस दौरान नेपाल क्रिकेट टीम की तरफ से कुशल मल्ल ने 34 गेंद में अपना शतक पूरा किया है। इस दौरान कुशल मल्ल ने 50 गेंद में 137 रनों की पारी खेली है।

273 रनों से जीता मैच

इसके बाद मंगोलिया टीम के सभी बल्लेबाज नेपाल क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के खिलाफ मैच 41 रन पर आउट हो गए। जिस कारण मंगोलिया के खिलाफ नेपाल टीम ने 273 रनों से इस मैच को जीत लिया है। इसके साथ नेपाल क्रिकेट टीम ने T20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है। अभी तक कोई भी टीम T20 फॉर्मेट में इतने रनों से नहीं जीती थी।

Re ad More-Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचेगी Team India! आज राजकोट में होगा तीसरा वनडे मैच

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img