Reasons For Dogs Cry: अब सर्दियां आ रही है और ज्यादातर अंधेरी रातों में आपको कुत्ते की रोने की आवाज सुनाई देगी। बड़े बुजुर्गों का कहना है कि रात के अंधेरे में कुत्तों को आत्माएं दिखाई देती है जिसकी वजह से से वह रोते हैं हालात इस बात की पुष्टि वैज्ञानिक बिल्कुल भी नहीं कर रहा है। आईए जानते हैं कि आखिर रात को कुत्ते क्यों रोते हैं इसके पीछे की लोकमान्यताएं क्या है।
रात को क्यों रोते हैं कुत्ते
एक्सपर्ट का कहना है कि सर्दियों की रात में कुत्तों को ठंडक ज्यादा लगती है इसी वजह से वह रोते हैं। यह भी माना जाता है कि दिन में अगर किसी कुत्ते को चोट लग जाती है तो रात में ठंडक के चलते उनका दर्द बढ़ जाता है इसकी वजह से भी काफी तेज से रोते हैं। इसके अलावा बहुत तेज भूख लगने के कारण भी कुत्तों को रोना आता। जब कुत्तों को खाने के लिए कुछ नहीं मिलता है तो वह रात को भूख के मारे जोर-जोर से रोने लगते हैं। एक्सपर्ट की माने तो उम्र बढ़ाना भी इसकी वजह हो सकती है।
अकेलापन महसूस होने पर रोते हैं कुत्ते
जब कुत्ते अकेलेपन से डरने लगते हैं तो वह रोने लगते हैं। कुत्ते परिवार या झुंड में रहने वाले जानवर हैं जब गली मोहल्ले में रहने वाले कुत्ते अपने झुंड से बिछड़ जाते हैं या कोई पालतू कुत्ता अपने मालिक से बढ़ जाता है तो वह रात को जोर-जोर से रोने लगता है और उन्हें बुलाने लगता है। जब कुत्ते बूढ़े हो जाते हैं तो उन्हें अकेलेपन से डर पैदा होने लगता है जिसकी वजह से वह रात को रोने लगते हैं।
Read More-अगर कुंडली में कमजोर है चंद्रमा तो कर ले शरद पूर्णिमा पर ये उपाय, झेलनी पड़ेगी समस्याएं