Dhanteras ke Upay: सभी त्योहारों में धनतेरस का त्यौहार भी बहुत शुभ माना जाता है। धनतेरस पर कुबेर देवता की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। दिवाली से पहले धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है। धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मानते हैं। धनतेरस पर नई वस्तु खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में धनतेरस पर अकाल मृत्यु और शत्रुओं से मुक्ति पाने के भी कई सारे उपाय बताए गए हैं। पूरे साल केवल धनतेरस का दिन ही होता है जब मृत्यु के देवता यमराज की पूजा दीपदान करके की जाती है।
खत्म अकाल मृत्यु का खतरा
जिन लोगों का अकाल मृत्यु का खतरा है उन्हें कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की शाम को घर के बाहर यमदेव के उद्देश्य से दीप रखने से अल्पायु में मृत्यु होने का खतरा दूर हो जाता है। अकाल मृत्यु और शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए धनतेरस को घर के बाहर यमराज के निमित्त दीपक रखें। इस दिन दीपदान करने से मृत्यु का नाश होता है। इसके लिए गोबर का दिया बनाकर उसमें सरसों का तेल डालें और उसे घर में ही जला ले फिर उसे घर से बाहर दूर ले जाकर किसी नाली या कूड़े के देर के पास दक्षिण की दिशा में मुख करके रख दें इसके बाद जल भी चढ़ाएं ।
सूर्यास्त के बाद करें ये काम
धनतेरस पर जो उपाय बताया गया है उसे सूर्यास्त के बाद ही करें। यह काम रात को तब करें जब परिवार के सभी सदस्य घर आ जाएं इससे परिवार जनों का अल्प मृत्यु का संकट समाप्त हो जाता है। धनतेरस पर इस उपाय को करने से आपके सभी शत्रुओं का नाश होता है।
Read More-18 महीने तक इन राशि वालों की होगी बल्ले- बल्ले, तिजोरी भर देंगे धन के देवता कुबेर