Wednesday, December 3, 2025

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि से पहले लगने जा रहा है सूर्य ग्रहण, घटस्थापना से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में अब दो दिन शेष हैं यानी इस साल शुरुआत 15 अक्तूबर से हो रही है। वहीं ठीक एक दिन पहले यानी 14 अक्तूबर को सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। बता दें 14 अक्तूबर को सूर्य ग्रहण रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा और 15 अक्तूबर की रात 2 बजकर 35 मिनट पर समाप्त हो जायेगा। इसी कारण इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत सूर्य ग्रहण के साए में होने वाली है। जहां एक ओर धार्मिक शास्त्र में नवरात्रि को बेहद पावन माना जाता है, वहीं दूसरी तरफ ग्रहण की घटना को शुभ नहीं माना जाता है। इस कारण कई लोगों के मन में यह डर बना हुआ है कि सूर्य ग्रहण का असर शारदीय नवरात्रि की पूजा पर भी होगा। तो आइये जानते हैं सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा पर क्या प्रभाव होगा और घटस्थापना की क्या विधि है…

नवरात्रि की पूजा पर सूर्य ग्रहण का असर

शारदीय नवरात्रि की वैसे तो शुरुआत 14 अक्टूबर 2023, शनिवार को रात 11 बजकर 24 मिनट से ही हो रही है। इस वक्त सूर्य ग्रहण भी लगा होगा, मगर फिर भी ज्योतिष जानकारों के मुताबिक सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि नवरात्रि में घटस्थापना का महत्व होता है और इस दिन घटस्थापना सूर्य ग्रहण समाप्त होने के कुछ घंटों बाद ही होगा।

घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को 11 बजकर 38 मिनट से 12 बजकर 23 मिनट तक है। ऐसे में शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना के लिए आपके पास केवल 45 मिनट का वक्त है।

इन बातों का ध्यान

  • जब सूर्य ग्रहण होता है तब आस-पास का वातावरण दूषित हो जाता है। इस कारण घटस्थापना से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।
  • जब सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाए तब और घटस्थापना पहले पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें।
  • स्नान के बाद तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़काव जरूर करें।
  • इस दिन तिल और चने की दाल का दान करना चाहिए।
  • इस दिन विधि-विधान से घटस्थापना करें, ऐसा इसलिए सूर्य ग्रहण के साए में ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है।

Hot this week

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img